

बांदा से तहसील जाते समय एसडीएम राहुल द्विवेदी की सरकारी गाड़ी का फटा टायर जिससे गाड़ी सामने से आ रहे टेंपो से जा भिड़ी एसडीएम ने पुलिस और एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया
अतर्रा तहसील से एसडीएम जिला मुख्यालय आए थे। यहां काम निपटाने के बाद सरकारी गाड़ी से तहसील जा रहे थे। तथागत स्कूल के पास गाड़ी का टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने से आए टेंपो से भिड़ गई। इससे सवारियों भरी टेंपो पलट गई। टेंपो में सवार अतर्रा निवासी 30 वर्षीय शिवरानी पत्नी मनोज, उनकी बेटी 11 वर्षीय परी, आठ वर्षीय आशी और पांच वर्षीय अंशु , 31 वर्षीय दीप्ति सिंह पत्नी अशोक कुमार, 40 वर्षीय दतिराम गिरी निवासी तिंदवारी, 50 वर्षीय रमाशंकर निवासी करछा, 35 वर्षीय लालबहादुर निवासी कसहाई कर्वी घायल हो गए। ड्राइवर बाल-बाल बच गया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर घायल दीप्ति,लालबहादुर और रमाशंकर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गंभीर घायलों की हालत देर शाम तक स्थिर बनी हुई थी। सूचना पर घायलों के परिवार के लोग आनन फानन में अस्पताल पहुंचे।

