A2Z सभी खबर सभी जिले की

बाइक पर आये दो बदमाशों ने की मेडिकल पर फायरिंग

भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह भिंड शहर के अटेर रोड पर संचालित पारसनाथ मेडिकल स्टोर पर दो बाइक सवार लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई. घटना रविवार दोपहर 3बजे की है. दो लोग बाइक पर आये और मेडिकल संचालक से कहा कि ऐसी दवाई कौन देता है कि मरीज की जान ही चली जाये. ऐसा कहते हुए उन्होंने कट्टे से फायरिंग कर दी. इस घटना का पता चलते ही अन्य मेडिकल संचालकों ने भी अपने अपने मेडिकल बंद कर दिए. मेडिकल संचालकों ने बदमाशों के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने की माँग की. लगभग तीन घंटे बंद के दौरान मरीज दवाओं के लिए भटकते रहे. जब बदमाशों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई तब मेडिकल संचालकों ने अपने अपने मेडिकल खोले. मेडिकल संचालक है अनुपम जैन इनके मेडिकल पर ही हुई फायरिंग.

Back to top button
error: Content is protected !!