
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह भिंड शहर के अटेर रोड पर संचालित पारसनाथ मेडिकल स्टोर पर दो बाइक सवार लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई. घटना रविवार दोपहर 3बजे की है. दो लोग बाइक पर आये और मेडिकल संचालक से कहा कि ऐसी दवाई कौन देता है कि मरीज की जान ही चली जाये. ऐसा कहते हुए उन्होंने कट्टे से फायरिंग कर दी. इस घटना का पता चलते ही अन्य मेडिकल संचालकों ने भी अपने अपने मेडिकल बंद कर दिए. मेडिकल संचालकों ने बदमाशों के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने की माँग की. लगभग तीन घंटे बंद के दौरान मरीज दवाओं के लिए भटकते रहे. जब बदमाशों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई तब मेडिकल संचालकों ने अपने अपने मेडिकल खोले. मेडिकल संचालक है अनुपम जैन इनके मेडिकल पर ही हुई फायरिंग.






