A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

बाघमारा में एक ही दिन में तीन मोटरसाइकिल चोरी, चोर गिरोह सक्रिय

धनबाद जिले के बाघमारा और बरोरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने फिर जोर पकड़ लिया है। शनिवार को एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी होने से इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ितों में शामिल हैं:

मुराईडीह (बीसीसीएल) निवासी एवं बीसीसीएल कर्मचारी सुरेश कुमार, जिनकी मोटरसाइकिल बीसीसीएल ब्लॉक-2 कार्यालय परिसर से चोरी हुई।
भीमकनाली निवासी सुबोध सिंह के पुत्र आयुष कुमार, जिनका वाहन नीचीतपुर-2 चौक के पास से गायब हुआ।
आजाद नगर, गोमो निवासी सलीम अंसारी, जिनकी बाइक नीचीतपुर 2 चौक से कर ली गई कर ली गई।

तीनों पीड़ितों ने शनिवार को ही बाघमारा थाना और
बरोरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से दोपहिया वाहन चोरों का एक संगठित गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो गया है, जो दिनदहाड़े या रात में सुनसान जगहों से बाइक चुरा रहा है। एक ही दिन में तीन चोरी की घटनाएं इस गिरोह की सक्रियता का संकेत दे रही हैं।
जनता की आवाज इलाके के लोगों से अपील करती है कि अपनी मोटरसाइकिल-सकूटर को हमेशा सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें, डबल लॉक लगाएं, चेन लॉक या डिस्क लॉक का इस्तेमाल करें और रात में वाहन को घर के अंदर या सीसीटीवी की जद में रखें।
, “चोरों का अगला शिकार आपका वाहन भी बन सकता है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।”
पुलिस से मांग की जा रही है कि चोर गिरोह पर जल्द अंकुश लगाया जाए और चोरी हुए वाहनों को बरामद किया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!