A2Z सभी खबर सभी जिले की

बाबा भैया का विशाल भंडारा का हुआ आयोजन एवं शिलान्यास

*बाबा भैया का विशाल भण्डारा का हुआ आयोजन एवं शिलान्यास*

तिजारा क्षेत्र के भोजावास गांव में स्थित भैया बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सुबह हवन पूजन के साथ ग्रामीणों ने निशान आदि चढ़ाया। इस दौरान राजकमल की टीम ने भजनों से माहौल को भक्ति मय बना दिया। वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर रहे।जिला परिषद मद से जिला प्रमुख कि अभिशंसा पर बनी श्मशानघाट की चार दिवारी के शिलान्यास करते हुए जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सरपंच दीपक चंदेला ने जिला प्रमुख का आभार व्यक्त किया। इस अवसर रतिराम यादव सरपंच, भाजपा नेता देशपाल यादव,कालु लम्बरदार,युवा नेता विक्रम सिंह गुर्जर, वीर सिंह, समय सिंह यादव, सुरेश, हवा सिंह नवलकिशोर,प्रदीप ,सुनील सहित अनेक लोग मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!