A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

बालाजी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कड़ाके की ठंड में चाय-मठरी का वितरण

भीषण ठंड में भक्तों को मिला चाय-मठरी का सहारा, बालाजी धाम में उमड़ी भीड़

पीलीभीत। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच आस्था का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहे है। नगर के अलीगंज स्थित बालाजी धाम में इस मंगलवार भी श्रद्धा और सेवा का संगम देखने को मिला। महंत दीपक शर्मा के सानिध्य में आयोजित साप्ताहिक ‘संकट निवारण दरबार’ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई।

ठंड से राहत के लिए सेवा कार्य

बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए दरबार परिसर में चाय एवं मठरी का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य की व्यवस्था मुख्य रूप से नरेंद्र एवं नीलू द्वारा की गई। गर्म चाय और प्रसाद ग्रहण कर दर्शनार्थियों को कड़कड़ाती ठंड से काफी राहत मिली।

भक्तिमय हुआ वातावरण

दरबार में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। बालाजी महाराज के दर्शन और जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

इस धार्मिक आयोजन के दौरान व्यवस्थाएं संभालने और सेवा कार्य में हाथ बटाने वालों में मुख्य रूप से निम्न लोग उपस्थित रहे:

अशोक चौहान, राजू, डॉ. शिवशंकर

प्रदीप, नरेश कुमार, सोहनलाल

त्रिवेद, सोमपाल, गुलजारी लाल

राम सेवक, धर्मपाल एवं अन्य सेवादार।

 

Back to top button
error: Content is protected !!