

उधवा/साहिबगंज: साहिबगंज जिले उधवा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिचौलिया का ही बोलबाला है.सरकारी नियम को ताक में रखकर बिचौलिया सरकारी विभागों में अपनी मनमानी करते हुए बिना किसी को सूचना दिए ग्राम सभा लाभुक का चयन कर लिया जाता है. एक ऐसा ही मामला प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत से सामने आया है. मामले को लेकर दक्षिण सरफराजगंज की महिला मुखिया गुलनाज खातून के प्रतिनिधि फीटु पठान ने दर्जनों ग्रामीण के साथ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सह सीओ जयंत तिवारी से लिखित शिकायत की है. इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त साहिबगंज, जिला कल्याण पदाधिकारी साहिबगंज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री झारखंड सरकार को प्रेषित किया है.लिखित आवेदन में मुखिया ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से उनके पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी मोमिन टोला गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी किया जाना है.इसको लेकर ग्राम सभा के माध्यम से लागू समिति का क्या है करना होता है लेकिन उनको जानकारी दिए बिना ही बिचौलिया के द्वारा बीते 8 फरवरी को योजना स्थल से 500 मीटर दूरी पर बिजोलिया के द्वारा चुपचाप गलत तरीके से लाभुक समिति का चयन कर लिया गया है.उन्होंने बताया कि महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका बिना सूचना दिए ही इस तरह से कार्य किए जाने के कारण उनके गरिमा में ठेस पहुंची है.उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुछ बिचौलिया व प्रखंड कर्मी के मिली भगत से पंचायती राज्य के विरुद्ध लाभुक समिति का चयन कर लिया गया है.उन्होंने बीडीओ से चयन किया गया लाभुक समिति को भंग कराते हुए पंचायती राज के गाइडलाइन अनुसार मुखिया की उपस्थिति दर्ज कराते हुए लाभुक समिति का चयन कराने की बात कही.








