A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बिजनौर : घनुवाला में धर्म परिवर्तन को लेकर शुरू हुए विवाद ने फिर तूल पकड़ा

समीपवर्ती ग्राम फरीदपुर मीरा उर्फ घनुवाला में कथित रूप से अवैध धर्म परिवर्तन कराये जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज फिर ये विवाद उस समय तूल पकड़ गया, जब एक स्थान पर इसाई धर्म का प्रमुख धार्मिक चिन्ह क्रास (क्रूस) लगा दिया गया। सूचना मिलते ही एएसपी सिटी डा. के.जी. सिंह, एसडीएम सदर रीतू रानी व भाजपा नेता एवं सदर विधायक पति एश्वर्य मौसम चौधरी मौके पर पहुंचे। फिलहाल खेत में लगाया गया क्रास (क्रूस) हटा दिया गया है।

घनूवाला घनूवाला के लोगों का आरोप है कि गांव के ही निवासी तीन भाइयों दिनेश, विनोद और मोहन ने गांव में खुराफात मचा रखी है। उक्त तीनों भाइयों ने पहले अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाया और अब ये तीनों भाई गांव व आसपास के क्षेत्र में अन्य लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ये तीनों भाई लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। लोगों को यह कहकर गुमराह करते हैं कि पूजा-पाठ करने से कुछ नहीं होता। ईसाई धर्म बहुत अच्छा है। यीशू मसीह सबके दुखों को हर लेते हैं। घनुवाला में ये विवाद 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे से शुरू हुआ था।

ईसाई धर्म अपना चुके तीनों भाई क्रिसमस डे मना रहे थे कि गांव वालों ने आपत्ति जताई, जिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। उक्त तीनों भाइयों का आरोप है कि गांव वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं। उनकी फसल भी उजाड़ दी गई। यह विवाद आज सुबह उस समय फिर तूल पकड़ गया, जब ईसाई धर्म अपना चुके तीनों भाइयों द्वारा ठेके पर ली गई जमीन में क्रास (क्रूस) लगा दिया गया। ग्रामीण क्रास को देखकर भड़क उठे। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। सूचना मिलते ही एएसपी सिटी डा. के. जी. सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

 

एसडीएम सदर रीतू रानी व सदर विधायक पति एश्वर्य मौसम चौधरी भी घनुवाला पहुंचे। तीनों भाइयों का कहना था कि क्रास (क्रूस) उन्होंने नहीं लगाया बल्कि उन पर आरोप लगाने के लिये किसी अन्य ने क्रास लगाया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों पक्षों से बात कर रही थी।

Back to top button
error: Content is protected !!