

विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर में पी.एच.डी प्रवेश परीक्षा 2025-26 आयोजित हुयी। विवेक विश्वविद्यालय में इस वर्ष पी.एच.डी प्रवेश के लिये मैनेजमेंट, कॉमर्स, एजुकेशन, कम्पयुटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग, कम्पयुटर एप्लीकेशन एण्ड इर्फोमेशन टैक्नोलोजी, मैथ, फिजिक्स, कैमस्ट्री जुलोजी, बॉटनी, फार्मेसी, लॉ आदि हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
प्रवेश परीक्षा के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्ध रहीं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमित गोयल के अनुसार रिसर्च को प्रमोट करने के लिये रिसर्च फेलोशिप दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इस प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों को फेलोशिप देने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि हमारा उददेश्य बिजनौर को रिसर्च के क्षेत्र में आगे ले जाना है, इसके लिये हमने उत्कृष्ट एवं नियमित रिसर्च स्कॉलर के लिये इस फेलोशिप का देने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एन. के. गुप्ता ने बताया कि विवेक विश्वविद्यालय रिसर्च एप्टीटयूट प्रवेश परीक्षा में नेट एवं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट प्रदान की गयी है।
सभी प्रवेश परीक्षा में चयनित एवं नेट एवं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों का जल्द ही साक्षात्कार किया जायेगा, जिसकी घोषणा विश्वविद्यालय वेबसाइट पर कर दी जायेगी।



















