
*उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के
*पूरे /लहरपुर क्षेत्र में पटरी से उतरी बिजली विभाग की ट्रेन सबसे बुरा हाल कटेसर फीडर का*
*18 घंटे की जगह 7/8 घंटे लाइट देने में असमर्थ नजर आ रहा विद्युत विभाग सरकार के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*
*मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश की गर्मी से पहले चुस्त ग्रुप कर ले बिजली व्यवस्था अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही पूरे उत्तर प्रदेश की जनता*
*कटेसर फीडर में 18 घंटे का आदेश बिल्कुल बे असर 8 घंटे भी लाइट देने में विभाग बता रहा ओवरलोड की समस्या*
*ताबड़तोड़ कटौती से जनता में आक्रोश अफसर शाही के आगे बौना नजर आ रहा शासन का आदेश*
*लापरवाही का अड्डा बना विद्युत विभाग आखिर कब तक होगा सुधार क्या ओवरलोड बता कर पल्ला झाड़ लेना आखिर कहां तक सही*
- *जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं भयंकर आक्रोश कहीं सड़कों पर ना दिखाई पड़े* जनता










