
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा नगर ऊँटारी,बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, सिरिया टोंगर, नगर ऊँटारी में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई।
पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री रविश प्रजापति और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनामिका प्रजापति ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, उपनिदेशक श्री युवराज सिंह, काउंसलर श्रीमती ऋचा सिंह और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह ने कहा, “माँ सरस्वती की कृपा से ही समाज में ज्ञान, संस्कार और विवेक का विकास होता है।” निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा, “माँ सरस्वती सृजन, नवाचार और नैतिक मूल्यों की प्रतीक हैं।”
प्राचार्य श्री रविश प्रजापति ने कहा, “माँ सरस्वती की आराधना से विद्यार्थियों में ज्ञान, अनुशासन और आत्मविश्वास का संचार होता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और माँ सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।






