
बदायूं : तहसील क्षेत्र बिल्सी के वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वदेश केसरी न्यूज़ के तहसील प्रभारी ललित मोहन वार्ष्णेय को पत्रकारिता जगत में अहम जिम्मेदारी दी गई है। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन दिल्ली ने उन्हें बदायूं जिले का जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है।
द. जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन के प्रदेश सचिव डॉ. नीरज अग्निहोत्री के अनुमोदन पर संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी यादव ने ललित वार्ष्णेय को यह पदभार सौंपते हुए विश्वास जताया कि वह संगठन के उद्देश्यों और लक्ष्यों को पूर्ण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ललित जी ने पद को ग्रहण करते हुए शपथ ली कि मैं पत्रकार संघ परिवार के लिए निस्वार्थ भाव से सत्य निष्ठा के साथ कार्य करूंगा और
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ललित मोहन वार्ष्णेय ने कहा कि वह जल्द ही नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे, ताकि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और मीडिया की सशक्त भूमिका को और मजबूती दी जा सके।
ललित वार्ष्णेय जी पिछले 40 वर्षों से प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में बहुत लग्न के कार्य करते रहे है।उनके जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर क्षेत्र के पत्रकारों, संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
जिला संवाददाता विवेक चौहान




