
बदायूं बिल्सी : बिल्सी पुलिस ने एक अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹1,71,000 की नकदी, दो अवैध तमंचे, कारतूस, चोरी में प्रयुक्त एक ट्रक और लोहे का सब्बल बरामद किया है।
आज प्रेस वार्ता में क्षेत्राधिकारी बिल्सी संजीब कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नरेनी चौराहे के पास गश्त के दौरान तीनों बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रामपुर जिले के रहने वाले इमरान, आमिर हुसैन और नजम के रूप में हुई है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
यह गैंग दिन में अपने ट्रक से भाड़े की ढुलाई का काम करता था। इसी दौरान गैंग के सदस्य आसपास के कोल्ड स्टोरेज की रैकी करते और रात में चोरी को अंजाम देते थे। हाल ही में बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोरेज में हुई बड़ी चोरी की घटना में भी यही गिरोह शामिल था।
दर्जनों मुकदमों में वांछित
मुख्य आरोपी इरफान पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने इस्लामनगर, फैजगंज, बेहटा, बिसौली और वजीरगंज थाना क्षेत्रों में कई वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
सीओ बिल्सी ने बताया कि इस अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश करने में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया है। बहुत जल्द पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।