
आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के सुबह अवसर पर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्ययाल नूतननगर में, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह के द्वारा झंडा तोलन किया गया। इस अवसर पर राणा रंजीत सिंह ने कहा “स्वतंत्रता दिवस न केवल हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की याद दिलाता है, बल्कि हमें उनके बलिदानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करता है। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ादी दिलाई।इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला महामंत्री गोपाल यादव, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, दीपक पांडे, सुनील बम्बईया, सारिका वर्मा, मंटू कुमार, संजय यादव, महेश यादव, बबलू गुप्ता सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज