A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिहार राज्य भारत स्काउट

गया जी 5 सितंबर 2025 बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड गया जी के बैनर तले ए पी आई गया के सभागार में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ

प्रेस विज्ञप्ति गया जी 5 सितंबर 2025 बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड गया जी के बैनर तले ए पी आई गया के सभागार में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर किया गया ।कार्य
क्रम में आए हुए अतिथियों का अभिवादन जिला सचिव रणजीत कुमार द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया जिला सचिव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था द्वारा प्रतिवर्ष मनाई जाती है इस शिक्षक सम्मान महोत्सव कार्यक्रम में जिले के वैसे प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक को सम्मानित किया जाता है जो भारत स्काउट और गाइड के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं वैसे शिक्षक शिक्षिका प्रधानाध्यापक को जिला संस्था चयन कर सम्मानित करती है समान पाने वाले प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक में लता सिंहा प्राचार्य प्लस टू यशवन्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिजरसराय, मोहम्मद जुल्फिकार हैदर प्रधानाध्यापक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय इमामगंज, नुमान अहमद प्लस टू अशोक उच्च विद्यालय परैया ,रविंद्र कुमार प्रधानाध्यापक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय वजीरगंज ,डॉक्टर अविनाश कुमार प्रधानाध्यापक उत्क्रमित उच्च विद्यालय नौरंगा , जया सिंह प्रधानाध्यापिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय कर्जरा ,सीमा कुमारी प्रधानाध्यापिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय कई या मानपुर, मंजू कुमारी प्रधानाध्यापिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोरे ,डॉक्टर मनोज निराला उत्क्रमित उच्च विद्यालय उरी बिशुनपुर,ओम कुमार कुमार त्रिपाठी उर्फ गुड्डू तिवारी शिक्षक उच्च विद्यालय अमरूत,रवि कुमार शिक्षक प्लस टू यशवंत विश्वविद्यालय खिजरसराय , जया सिंह प्रधानाध्यापिका उच्च विद्यालय करजरा को संगठन के सहायक राज्य संगठन आयुक्त राज किशोर पांडे ,मुख्य जिला आयुक्त पुरंदर सवर्ण, जिला सचिव रंजीत कुमार जिला संगठन आयुक गोपाल कुमार आदि पदाधिकारी ने सम्मान पाने वाले प्रधानाध्यापक शिक्षक को अंग वस्त्र, डायरी ,प्रमाण पत्र ,देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अवसर पर सम्मानित पाने वाले प्रधानाध्यापक शिक्षक ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए शिक्षक और छात्र के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि आज के समय में हम सभी शिक्षकों को और आगे बढ़कर छात्र के निर्माण में आगे आना होगा हम इस आयोजन के लिए भारत स्काउट गाइड जिला संस्था के प्रति हम सभी शिक्षक प्रधानाध्यापक आभार प्रकट करते हैं कि अपने शिक्षकों की सम्मान की कल्पना की दूसरी तरफ गाइड की छात्राएं आशना कुमारी एवं संभावना कुमारी के नेतृत्व में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें बिहार के लोक नृत्य जीजिया कजरी राम विवाह स्वागत गीत सुनकर श्रोताओं ने झूम उठे और बच्चों को इस आयोजन के लिए पूरी-पूरी प्रशंसा करते हुए जिला संस्था ने उन्हें भी अंग वस्त्र डायरी देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुमन कुमार विशिष्ट तिथि गजेंद्र सिंह थे मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक राज्य संगठन आयुक्त राज किशोर पांडे ने की राष्ट्रगान के साथ सभा की समाप्ति की घोषणा की गई विश्वास भजन। रंजीत कुमार। जिला सचिव। भारत स्काउट और गाइड गया जी

त्रिलोमी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!