



जिला ब्युरो गोपाल मारु की रिपोर्ट।
सरदारपुर।राजोद थाना अंतर्गत बरमंडल में बीती रात भवानी माता मंदिर गली में एकले रह 60 वर्षीय व्यक्ति जगदीश मारु,( दांतलेचा) का 23 दिसंबर रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई। इसकी खबर सुबह जब उसका पुत्र घर पर गया तो दरवाजा अंदर से लगा हुआ था फिर पिछले दरवाजे से अंदर प्रवेश किया तो मृत्यु हो चुकी थी फीर रिस्तेदारो को इसकी जानकारी दी गई। सुचना बाद थाना प्रभारी रामसिंह राठोर अपने दल बल के साथ मोके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। मामला गंभीर होने पर सरदारपुर एसडीओपी एफएसल अधिकारी भी मोके पर पहुंचे। अमझेरा थाना प्रभारी राजु मकवाना भी मोके पर पहुंचे सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और यह प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। आगे क









