A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

बीसीसीएल एरिया-III के जोगीडीह सिम-1 के पास अवैध मुहाने की भराई, CISF व पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

*धनबाद :* बीसीसीएल एरिया-III अंतर्गत जोगीडीह सिम-1 के पास अवैध रूप से बने मुहाने की भराई की गई। इस कार्रवाई के दौरान CISF जवान, बरोरा थाना पुलिस तथा बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, अवैध कोयला तस्करी और अवैध खनन गतिविधियों के लिए उपयोग में लाया जा रहा था। बीसीसीएल प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर मुहाने की भराई कराई गई।
प्रबंधन का कहना है कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ऐसे मुहानों की पहचान कर एक-एक कर बंद किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय स्तर पर सुरक्षा बढ़ाने और भविष्य में ऐसे अवैध कार्यों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!