
(बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश)
गरीब महिला की लगभग चार लाख रूपये की कीमत के पांच पशु मरे।
©
उत्तर प्रदेश की जनपद बुलंदशहर की तहसील स्याना के गांव नया बास ढकरौली मे गरीब विधवा महिला की तीन भैंस और दो भैंसे मरे,विधवा महिला ने बताया कि सभी पशुओं को सिर्फ चारा खिलाया गया था बारी बारी से एक एक करके पांचो पशुओं के मरने का सिलसिला चला,
एक पशु की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है,एसडीएम स्याना गजेन्द्र सिंह राजस्व टीम के घटनास्थल पर पहुंचे,
वेटरनरी विभाग ने मृत पशुओ के सैंपल लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेजे
मृत पशुओं के सैंपल लेकर वेटरनरी विभाग ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है,बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव नया बांस ढकरोली का मामला
©


