A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकबोकारोरामगढ़सबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

बेटियों के सम्मान की राह पर भूपेंद्र सुपरमार्केट की अनोखी भिक्षाटन यात्रा बनी जनआंदोलन का प्रतीक

बेटियों के सम्मान की राह पर भूपेंद्र सुपरमार्केट की अनोखी भिक्षाटन यात्रा

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बेटियों के सम्मान की राह पर भूपेंद्र सुपरमार्केट की अनोखी भिक्षाटन यात्रा बनी जनआंदोलन का प्रतीक लातेहार: बेटियों के सम्मान और सामाजिक सशक्तिकरण का संदेश लेकर चल रही भूपेंद्र सुपरमार्केट की भिक्षाटन यात्रा अब जनआंदोलन का रूप ले चुकी है। समाज में सहयोग, समानता और नई सोच की अलख जगाने वाली यह यात्रा मंगलवार को लातेहार पहुंची, जहाँ ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और नारा लगाया हर बेटी हमारी बेटी ।

इस मौके पर कंपनी डायरेक्टर सरिता देवी, निर्मल सिंह, प्रवीण तिवारी, AGM सुमो कुमारी, रीना कुमारी, बोर्ड सदस्य वंदना तिवारी दीपक तिवारी विंध्याचल कुमार साहिल अंसारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने कहा कि यह यात्रा समाज में बेटियों के प्रति सम्मान, जिम्मेदारी और जागरूकता का नया संदेश दे रही है।

भूपेंद्र सुपरमार्केट के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि यह पहल सिर्फ सामूहिक विवाह तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बेटियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि जल्द ही डाल्टनगंज के शिवाजी मैदान में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पूरे झारखंड में गरीब परिवारों का पंजीकरण जारी है।

उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य ऐसा समाज बनाना है जहाँ कोई बेटी गरीबी या दहेज के कारण अपने सपनों से वंचित न रहे। यह आंदोलन हर उस दिल की आवाज़ है जो बेटियों को सम्मान के साथ देखना चाहता है।”

Back to top button
error: Content is protected !!