

चिचोली तहसील के ग्राम चुना हजुरी निवासी कांग्रेस के दिग्गज नेता समाज सेवक राजेश बाबा साहू ने बताया डोदरामऊ से ग्राम कनारी के नाम से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत रोड तो बनी है लेकिन यहां रोड कनारी तक ना जाकर एक से दो किलोमीटर इधर ही टेकरी पूरा तक बनाई गई है जिसमें मेन।गांव कनारी आज भी सुविधा से वंचित है कनारी से आगे बसुपुरा है दोनों ग्राम में जाने के लिए टेकरीपुरा से तक रोड नहीं बनी है जिससे आने जाने वालों को बरसात की दिनों में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है और स्कूल के बच्चों को स्कूल पहुंचने में बहुत दिक्कत आती है और डिलीवरी के समय में एम्बुलेंस ग्राम तक नहीं पहुंचती है कनारी और बसुपुरा गांव से 1 किलोमीटर आगे होशंगाबाद जिला लगता है बीच में मोरन नदी आती है नदी के इस पर बैतूल जिला लगता है और नदी के उसे पर होशंगाबाद जिला लगता है अधिक बारिश होने के कारण आम आदमी ना तो होशंगाबाद शिवनी नहीं जा सकता ऐसा ही बसुपुरा कनारी के ग्रामीण लोग और आम आदमी चिचोली बैतूल नहीं आ सकते 10 वर्ष पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा नेता द्वारा वादा किया गया था जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताइए आपके ग्राम कनारी में जो भी समस्या उसका निराकरण किया जाएगा 5 वर्ष से बीत गए 2 साल कोरोना कल के बीत गए उसके बाद। त्रिस्तरीय।पंचायत चुनाव हुए फिर भाजपा के नेता ने वादा किया भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिला पंचायत चुनाव में जिताया आज 3 वर्ष हो गए डेढ़ वर्ष से अधिक विधानसभा चुनाव को हो गए भाजपा सरकार रहने के बाद आज तक ग्राम कनारी में रोड नहीं बनी बड़ी दुख की बात है भाजपा का काम है झूठ बोलकर वोट लेना






