A2Z सभी खबर सभी जिले की

बेलागंज मे विकसित भारत @2047पर आधारित चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन समारोह विधिवत संपन्न हुआ l

**प्रेस विज्ञप्ति**
पत्र सूचना कार्यालय
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार, पटना
———

**शीर्षक: बेलागंज में “विकसित भारत @ 2047” पर आधारित चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन, माननीय विधायक श्रीमती मनोरमा देवी के मुख्य आतिथ्य में हुआ भव्य समापन समारोह**

केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, पटना के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय, गया द्वारा श्री अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेलागंज, गया में महान स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती के अवसर पर आयोजित “विकसित भारत @ 2047” पर आधारित चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज विधिवत समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि माननीय विधायक, बेलागंज, गया, श्रीमती मनोरमा देवी रहीं।

समारोह में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, गया, श्री भानु कुमार झा द्वारा माननीय विधायक एवं अन्य अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में श्रीमती मनोरमा देवी ने ग्रामीण क्षेत्रों, महिलाओं, युवाओं एवं विद्यार्थियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि “विकसित भारत @ 2047” का संकल्प तभी साकार होगा जब समाज का प्रत्येक वर्ग राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएगा। उन्होंने शिक्षा, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक समरसता को विकास का आधार बताया। साथ ही उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा के योगदान को स्मरण करते हुए बताया कि किस प्रकार वे स्वतंत्रता संग्राम में किसानों की आवाज बनकर उभरे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण हेतु सतत संघर्ष किया।

पंचायत लोदीपुर के मुखिया प्रतिनिधि श्री अर्जुन सागर ने ग्रामीण स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने क्षेत्र के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया।

समाजसेवी श्री दिलीप कुमार ने सामाजिक एकजुटता, स्वच्छता और शिक्षा को विकसित भारत की मजबूत नींव बताते हुए जनभागीदारी पर बल दिया।

नियमापुर आश्रम, बेलागंज की श्रीमती सरोज सिंह ने नैतिक मूल्यों, सेवा भावना और सांस्कृतिक चेतना को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया।

शैक्षणिक क्षेत्र की शोधार्थी एवं समाजसेवी कुमारी रिंकू ने विद्यार्थियों एवं युवाओं से नवाचार, अनुसंधान और शिक्षा के माध्यम से देश को वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाने का आह्वान किया।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, गया, श्री भानु कुमार झा ने भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं “विकसित भारत @ 2047” के संकल्प की जानकारी देते हुए कहा कि यह लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब जागरूकता अंतिम व्यक्ति तक पहुँचेगी।

सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, गया, श्री अरविंद कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं, ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में लगभग 1000 से 1200 लोगों की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर गीत-नाटक विभाग के कलाकारों द्वारा हिंदी एवं भोजपुरी भाषा में देशभक्ति एवं विकास पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसके माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा “विकसित भारत @ 2047” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, श्री अरविंद कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, पटना के श्री राजू कुमार एवं श्री दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।

समापन पर सभी अतिथियों, कलाकारों, विद्यार्थियों, युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने एक स्वर में “विकसित भारत @ 2047” के लक्ष्य को साकार करने हेतु सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

———

अरविंद कुमार / हर्ष सिन्हा

Back to top button
error: Content is protected !!