A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

बोरीबंधान के जन संकल्प से बूंद बूंद पानी सहेज रहा जन अभियान परिषद

सतना/नागोद : म. प्र. जनअभियान परिषद सतना के निर्देशानुसार नागौद ब्लॉक के ग्राम पंचायत उजनेही में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उजनेही द्वारा आयोजित “जल संवर्धन एवं जल संरक्षण” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान मंदिर प्रांगण पिपरिया सरकार के समीप नाले में बोरी बंधान कर की गई। बोरी बंधान के माध्यम से बहते हुए जल को संरक्षित करने का सार्थक प्रयास किया गया। जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए जिला समन्वयक द्वारा सभी ग्रामीण जनों को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बैठक का प्रमुख उद्देश्य जल संरक्षण एवं जल संवर्धन रहा। कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अधिकारी आदरणीय डॉ. राजेश तिवारी जी, एवं ब्लॉक समन्वयक आदरणीय श्री अरुण प्रताप सिंह जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिला समन्वयक डॉ. तिवारी जी ने जल संवर्धन के विषय पर संवाद करते हुए समस्त जनता जनार्दन को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया तथा लोगों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि प्रस्फुटन समिति समाज और शासन के बीच की कड़ी है जिसका कर्तव्य है कि वह समाज की बात शासन तक पहुंचाए और शासन की बात समाज तक पहुंचाए।
ब्लॉक समन्वयक श्री अरुण प्रताप सिंह जी ने लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के उद्देश्यों के बारे में बताया तथा ग्रामीण जनों को सामाजिक कार्यों में रुचि देने पर जोर दिया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामकिशोर पाठक ने जल संकट से बचाव हेतु अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। आज के इस कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री विकास सिंह परिहार तथा सचिव श्री दीपक पाठक सहित अन्य ग्रामीण जनों एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही। जिसमें टी एस पब्लिक स्कूल के संचालक श्रीमती सीमा सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र सिंह, राममूर्ति द्विवेदी,कमलभान सिंह ,भोपाल सिंह खमरेही, सुखेंद्र सिंह, लालबहादुर सिंह सौरभ पाठक, विभव सिंह परिहार निष्कर्ष पाठक प्रीति सिंह परिहार लवली सिंह परिहार, अनुज सिंह, रामकिशुन लोधी, भूरा लोधी, छोटकू सेन, अशोक सेन, कल्लू लोधी, जीवनलाल लोधी, रामप्रसाद चौधरी, पंक्षीलाल लोधी, जग्गा प्रजापति, शिवम पाठक तथा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र सिंह लोधी, उपसरपंच श्री जगदीश प्रसाद लोधी आदि अन्य ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही। कार्यकम के समापन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष विकास सिंह परिहार ने अतिथियों एवं ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!