A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

ब्रेकिंग न्यूज़: इंडिया टुडे की मुलायम सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी का जोरदार विरोध प्रदर्शन

हजरतगंज चौराहा बना रणक्षेत्र जैसा माहौल — भारी पुलिस बल तैनात

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़: इंडिया टुडे की मुलायम सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी का जोरदार विरोध प्रदर्शन

लखनऊ/हजरतगंज।
इंडिया टुडे द्वारा सपा संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजनीतिक माहौल अचानक गर्म हो गया। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता हजरतगंज चौराहे पर उतर आए और इंडिया टुडे के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कुछ ही मिनटों में पूरा चौराहा नारों और बैनरों से गूंज उठा — “मुलायम सिंह यादव का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “इंडिया टुडे मुर्दाबाद”, “सपा का संघर्ष जारी रहेगा”

🔥 हजरतगंज चौराहा बना रणक्षेत्र जैसा माहौल — भारी पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन जैसे-जैसे तेज हुआ, प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।
पुलिस को बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा, जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम जैसी स्थिति बन गई।

कार्यकर्ताओं ने इंडिया टुडे के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा—

“नेता जी का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीडिया को अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब किसी का अपमान करने से नहीं है।”

समाजवादी पार्टी का इंडिया टुडे पर गंभीर आरोप

सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ असत्य, अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी प्रसारित की, जिससे जनता, कार्यकर्ता और यादव समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

सपा का यह भी कहना है कि वे इंडिया टुडे के खिलाफ
✔️ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत दर्ज करेंगे
✔️ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी है
✔️ पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे

🚔 प्रदर्शन नियंत्रित करने में जुटी पुलिस

पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की और प्रदर्शनकारियों से बार-बार अपील की कि वे सड़क जाम न करें। हालांकि कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे और इंडिया टुडे की माफी की मांग करते रहे।

कई कार्यकर्ता इंडिया टुडे की प्रतियां—पोस्टर जलाने का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिस ने तुरंत रोक दिया।
हालात को देखते हुए मौके पर RAF और PAC की अतिरिक्त टीमें भी तैनात की गईं।

🟥 राजधानी में बढ़ा राजनीतिक तनाव

इस विरोध के बाद राजधानी का राजनीतिक पारा काफी बढ़ गया है।
विपक्ष का कहना है कि यह “जनता के नेता का अपमान” है, जबकि ruling पार्टी की ओर से अभी तक कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
देखना यह होगा कि इंडिया टुडे अपनी टिप्पणी पर क्या स्पष्टीकरण देता है।

📌 प्रदेश में कहीं-कहीं सपा कार्यालयों पर भी जुटने लगे कार्यकर्ता

लखनऊ में शुरू हुआ यह विरोध अब
— कानपुर
— इटावा
— फिरोजाबाद
— मैनपुरी
आदि जिलों में भी फैलने लगा है।
सपा हाईकमान ने सभी जिलों को “नियंत्रित लेकिन प्रभावी” विरोध करने का निर्देश दिया है।


रिपोर्ट

अलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
8217554083, सहारनपुर (247001)
ख़बर, सूचना, विज्ञप्ति एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें।

Back to top button
error: Content is protected !!