

परिवार आई डी बनाने का कार्य शुरू
परिवार आईडी योजना : लाभार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की नई पहल
उरई जालौन – जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवार कल्याण योजना के अंतर्गत परिवार आईडी बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह आईडी एक परिवार के लिए 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या होगी, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का विवरण शामिल रहेगा। इसका उद्देश्य पात्रता निर्धारण में पारदर्शिता लाना तथा छूटे हुए लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। परिवार आईडी एक प्रमाणित एवं सटीक डेटाबेस के रूप में कार्य करेगी, जिसका उपयोग राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा 76 से अधिक केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जोड़ने के लिए किया जा चुका है। भविष्य में सभी लाभार्थीपरक योजनाएं इस प्रणाली से जोड़ी जाएंगी। उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे आईटीआई और पॉलिटेक्निक में प्रवेश के समय आधार प्रमाणीकरण के पश्चात इसे परिवार आईडी से लिंक किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रमाणपत्रों के निर्गमन में भी यह आईडी उपयोगी सिद्ध होगी।पंजीकरण की प्रक्रिया सरल
परिवार आईडी के लिए नागरिक स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: सबसे पहले familyid.up.gov.in वेबसाइट पर जाएं। “रजिस्ट्रेशन” विकल्प पर क्लिक करें। अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें। प्राप्त ओटीपी और कैप्चा को भरें।”सबमिट” पर क्लिक करे पंजीकरण के लिए किसी दस्तावेज को वेबसाइट पर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यक है कि आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो। यदि ऐसा नहीं है, तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर इसे लिंक कराया जा सकता है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद जालौन के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना पंजीकरण पूर्ण करें और अपने परिवार का विवरण दर्ज करें ताकि परिवार कार्ड निर्गत हो सके और सभी योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त हो सके।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943








