
पटियाला,26 जून,2025। (रिपोर्ट संजय शर्मा ) पटियाला नगर निगम में सफाई सेवको की काम छोड़ हड़ताल जारी है। कर्मचारियों के काम न करने की वजह से पटियाला शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए दिखाई दे रहे है और दूसरी तरफ बारिश के बाद इन कूड़े के ढेरों से उठती बदबू से शहरी लोग परेशान हैं। और कूड़े के ढेर के कारण वही मच्छरों की भी संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिससे शहर में बीमारी फैलने का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। पटियाला शहर के लोगो ने भी नगर निगम प्रबंधन से कूड़े के ढेरों को साफ करने की मांग की है। पटियाला शहर में बारिश होने से कूड़े के ढेर सड़कों पर और घरों के बाहर देखा जा सकता है जिससे कि लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।





