उत्तर प्रदेशबस्ती

ब्लॉक प्रशासन के जिम्मेदारों की संलिप्तता से जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत दुबौली खुर्द में मचाये लूट फर्जी हाजिरी

✍️ अजीत मिश्रा (खोजी) ✍️ 

🎇 ब्लॉक प्रशासन के जिम्मेदारों की संलिप्तता से जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत दुबौली खुर्द में मचाये लूट फर्जी हाजिरी 🎇

🫥डी0सी0 मनरेगा की संलिप्तता से रुकने का नाम नही ले रहा मनरेगा भष्ट्राचार।

🫥सुशील के खेत के बगल गाटा सं0 213 में पोखरा सफाई एवं खुदाई कार्य 80 मजदूरो की लगी हाजिरी धरातल पर जीरो।

बस्ती (यूपी) ।। केन्द्र सरकार भले ही गरीबों को रोजागर हेतु लाख जुगत करे लेकिन मनरेगा माफिया हाथ साफ करने मे पीछे नही हट रहे है,ग्राम पंचायत दुबौली खुर्द मे मनरेगा योजना हाथी का दांत साबित हो रहा है। 

           प्राप्त समाचार के अनुसार – विकास खण्ड बनकटी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुबौली खुर्द मे मनरेगा अधिकारियों की मिलीभगत होने से मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ मनरेगा की उपस्थिति पंजिका के कागजों में उपस्थित हो रहें हैं। साइड पर आनलाइन काम करते हुए दिखाये जा रहे मजदूरों की संख्या धरातल पर 20 है।ग्राम पंचायत दुबौली खुर्द साइडों पर मनरेगा परियोजनाओं के तहत सुशील के खेत के बगल गाटा सं0 213 में पोखरा सफाई एवं खुदाई कार्य पूरा मामला कागजो में 80 श्रमिको की हाजिरी रजिस्टर मे लग रही है । मीडिया टीम के जमीनी पड़ताल में एवं ग्रामीणो के मुताबिक धरातल पर भी मजदूर काम करते मिले 20 मजदूरों की कागज़ों मे 80 मजदूर उपस्थिति से ब्लाक प्रशासन का अनजान रहना विकास का पोल खोलता नजर आ रहा है । बिना मजदूरों के धरातलीय उपस्थिति के कागजों में उपस्थिति दिखाकर धन का भुगतान लेने का मामला चर्चाओं में है और जिम्मेदार अपने कमीशन के इन्तजार में चुप्पी साधे मुँह न खोलने पर डटे हुए हैं ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!