A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

भंडारे का प्रसाद लेने जा रहे 11 साल के बच्चे को तेज रफ्तार वैन ने मारी टक्कर 

भंडारे का प्रसाद लेने जा रहे 11 साल के बच्चे को तेज रफ्तार वैन ने मारी टक्कर

चिल्ला थानाक्षेत्र के तारा गांव के किलुवाडेरा निवासी 11 वर्षीय जिगर पुत्र भीष्म गुरुवार शाम गांव में मंदिर में आयोजित भंडारा में प्रसाद लेने जा रहा था। कानपुर की तरफ से आई वैन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आननफानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। गाजीपुर के पास उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने बताया कि बेटा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। दो भाइयों में बड़ा था। अचानक हुई इस घटना से मृतक की मां रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!