
भइया और बहनों को संस्कारवान और शिष्टाचारी बनानें में अभिभावकों की अहम भूमिका- अमित तोमर
फरीदपुर (बरेली)। तहसील क्षेत्र के लाला पुरुषोत्तम दास कन्या विद्यालय पडे़रा में धर्म जागरण द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें धर्म जागरण आंवला के जिला प्रशासनिक संपर्क प्रमुख अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि भइया और बहनों को संस्कारवान और शिष्टाचारी बनानें में अभिभावकों की अहम भूमिका है। भइया और बहनों को संस्कारवान और शिष्टाचारी बनाकर अपने अपने माता-पिता, गुरु जन सहित भारत माता का नाम रोशन करें। जिसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करते हुए दैनिक दिनचर्या एवं नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। समाज और परिवार पर चर्चा करते हुए श्री तोमर ने कहा कि माता पिता के साथ साथ बाबा दादी, चाचा चाची, ताऊ ताई, भाई बहन, भइया भाभी आदि का बहुत महत्व है। कार्यक्रम में लायवा, अनिकेत, साहिबा, साक्षी, रुबैब, सुहानी, दिव्या आदि भइया बहनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर लाला पुरुषोत्तम दास कन्या विद्यालय के प्रबंधक एवं धर्म जागरण के जिला संयोजक दिगंबर कुमार गौड़ ने हिंदी महीनों के नाम बताए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य ऋषभ, समाजसेवी सोनल तोमर, राधा गौड़, राधा शर्मा, ज्योति गौड़, अनामिका गौड़, शालिनी सिंह, नैन्सी गौड़, संजना, अनामिका सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।