
कटनी
नगर का सौभाग्य की हमारे शहर में प्रसिद्ध श्रीरंगनाथ हनुमान मंदिर रंगनाथ नगर कटनी के मठाधिपति जियर स्वामी मठ के मठाधिपति परम पूज्य स्वामी श्री इंदिरा रमण स्वामी जी सरकार के मार्ग दर्शन में एवं आशीर्वाद से हम सभी भक्तों को यह शुभ अवसर प्राप्त होने जा रहा है जो परमपूज्य अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पण्डित श्री इंद्रेश जी महाराज जी की अमृत मई वाणी से श्रीमद् भागवत कथा सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है।
एवं आयोजन होने जा रहा है। जो दिनांक 31 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे गोल बाजार रामलीला मैदान दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी तथा कार्यक्रम के लिए कटनी के विभिन्न संगठनों, संस्था, समाज, को शामिल करना है। ग्रुप में जुडी समस्त मात्र शक्तियों से निवेदन है ,आप हम जिन संगठनों समाजो से जुड़े हुए हैं, अधिक से अधिक मात्र शक्तियां प्रभु जी के काज में शामिल होकर भव्य कलश का स्वागत कर दर्शन कर अद्भुत आनन्द प्राप्त करें।
निवेदक;;;;;; श्री रंगनाथ सेवा समिति रंगनाथ नगर कटनी
जय श्री राधे 🙏
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें


















