
मैहर
भटूरा क्षेत्र की कई वैध खदान में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन होने के आरोप सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक यह गतिविधि खनिज अधिकारी की कथित सहमति से चल रही है, जिससे खनिज विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से 30 मार्च तक प्रत्येक वित्तीय वर्ष का आंकलन किया जाए तो वैध खदान में हुए अवैध उत्खनन का खुलासा हो सकता है। आरोप है कि पिटपास का खेल कर इस अवैध उत्खनन से निकला पत्थर सीमेंट फैक्ट्रियों में खपाया जा रहा है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।
मैहर ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें








