
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * धर्मश्री स्थित अंबेडकर वार्ड में संविधान चौक पर बाबा साहब के चरणों में पुष्पमाला अर्पित कर सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर आकाश कोरी (मासाब)ने कहा कि बाबा साहब को संविधान निर्माता,समाज सुधारक, बुद्धिजीवी और महान चिंतक के रूप में याद किया जाता है बाबा साहब का जन्म मराठी दलित परिवार में 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के मऊ शहर में हुआ था और उनकी मृत्यु आज ही के दिन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में हुई थी इसके बाद सभी में नमन करते हुए 2 मिनट का मोहन धारण किया। ऐसा अवसर पर अंबेडकर मंडल की युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल अहिरवार , हेमन्त अहिरवार, पूरन अहिरवार, अभिषेक प्रजापति, वासु, नमन रजक,चेतन रजक, शुभ कोष्टी, ईशांत, प्रियांश सेन, अभय सेन आदि उपस्थित रहे।













