
भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा


यात्रा में भाजपा जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री सौरभ पाण्डेय भी रहे मौजूद कहा आज मंगलवार से गुरुवार को 15 अगस्त, स्वाधीनता दिवस तक हर घर में तिरंगा लहराने के इस कार्यक्रम के साथ सभी लोग जुड़ें और राष्ट्रीयता, राष्ट्र प्रथम के भाव और पंच प्रण के संकल्पों के साथ आगे बढ़ें ।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आमजनों में देश भक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि के उद्देश्य से 09 से 15 अगस्त 2024 तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
जिसके अंतर्गत पूरे जिले में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई है l
कार्यक्रम में भाजपा जनता पार्टी के क्षेत्रिय मंत्री सौरभ पाण्डेय ,भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री पवन वर्मा,जिला मंत्री कुलदीप मिश्रा, और अन्य किसान मोर्चा के पदाधिकारी रहे मौजूद।
।



