
भारतीय जन औषधी केन्द्र व ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का विधायक मोहन वर्मा ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
हाटा कुशीनगर, विधानसभा क्षेत्र हाटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा में विधायक मोहन वर्मा ने भारतीय जन औषधि केंद्र और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन किया उदघाटन | उदघाटन समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक मोहन वर्मा ने फीता काटकर इन दोनों महत्वपूर्ण सुविधाओं का शुभारंभ किया। भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं आम जनता तक पहुंचाना है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके। वहीं, ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को बढ़ाने का काम करेगी। इस पहल से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही संभव होगा। समारोह में उपस्थित लोगों ने इस कदम की सराहना की और इसके सफल संचालन की कामना की। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि हर जरूरतमंद के लिए सर्व सुलभ चिकित्सा सुविधा मिले । इसी क्रम में सस्ते रेट पर स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरी जाच (खून) पेशाब आदि का तथा सस्ते रेट पर जेनेरिक दवाईया उपलब्ध हो जिससे मरीजों एवं उनके परिवारजनों में आर्थिक बोझ कम पड़ेगा । कार्यक्रम में चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ एपी भास्कर , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाक्टर अमित कुमार, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मुंशी सिंह एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित रहे ।