

सिद्धार्थनगर जनपद के 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनवा एवं पुलिस चौकी खुनवा की संयुक्त नाका टीम ने भारत–नेपाल सीमा पर तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए 45 बोरी यूरिया खाद और 4 साइकिल जब्त की हैं।
यह कार्रवाई 16 दिसंबर 2025 को सीमा स्तंभ संख्या 557 के समीप स्थित परसौना गांव में की गई। एसएसबी को सूचना मिली थी कि गांव में नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में उर्वरक एकत्र कर रखा गया है। सूचना मिलते ही एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम चिन्हित स्थान पर पहुंची।
मौके पर सड़क किनारे चार साइकिलों पर यूरिया खाद लदी हुई मिली, जबकि शेष बोरियां आसपास बिखरी हुई पाई गईं। हालांकि, कार्रवाई के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था। जांच के बाद टीम ने कुल 45 बोरी यूरिया खाद और 4 साइकिल बरामद कर जब्त कर ली।
जब्त किए गए सामान को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी खुनवा को सुपुर्द कर दिया गया है।
एसएसबी ने स्पष्ट किया है कि भारत–नेपाल सीमा पर तस्करी, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों, अवैध मुद्रा एवं वन्यजीव तस्करी की रोकथाम के लिए 43वीं वाहिनी निरंतर प्रभावी प्रचालन गतिविधियां चला रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं।













