अन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच -रात दस बाजे के बाद भी चलेगी मेट्रो ट्रेन सेवा

वंदेभारतलाइवटीव न्युज, नागपुर, बुधवार 21 जनवरी 2026

=====> नागपुर के जामठा में स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज बुधवार शाम सात बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट मैच खेला जायेगा। टी20 मैच को लेकर नागपुर के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साह मे है। नागरिकों की मैच के प्रति इस उत्साह उमंग को ध्यान में रखते हुए महामेट्रो नागपुर ने मेट्रो सेवाओं को रात दस बजे के बाद भी जारी लगने का निर्णय लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार महामेट्रो प्रशासन ने किक्रेट प्रेमियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए नागपुर मेट्रो सेवा को रात मे दस बजे के बाद भी जारी रखने का फैसला किया है। जानकारी अनुसार रात मे दस बजे के बाद भी जरूर के हिसाब से मेट्रो सर्विस को बढ़ाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी अनुसार खापरी मेट्रो स्टेशन से आखिरी मेट्रो ट्रेन आधी रात को चलेगी। आधी रात के बाद भी जरूर होने पर मेट्रो की सेवा जारी रहेगी, जिससे यात्री सीधे ऑटोमोटिव चौक पहुंच सकें या सीताबर्डी मेट्रो इंटरचेंज पर ट्रेन बदलकर अन्य किसी और दिशा म
की ओर जा सके। जानकारी अनुसार मेट्रो ट्रेन हर दस मिनट के अंतर पर चलेगी जिससे आने जाने वालो को इसका लाभ मिल सके। प्रशासन ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से यह अपील की है कि वे मैच के दिन सुरक्षा सुविधा के हिसाब से मेट्रो से ही आवागमन करें।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!