
भिंड के बिरखड़ी गांव में 112 किलो नकली मावा और 105 किलो नकली की पकड़ा गया,खाद्य विभाग की टीम ने छापा मार कर एक मावा फैक्ट्री से 112 किलो नकली मावा और 105 किलो नकली घी के साथ साथ इसे बनाने के लिए रिफाइंड,डालडा और चुना जैसे कई पदार्थ जप्त किया. यह कार्यवाही गोहद चौराहा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव वीर खड़ी में की गई, यह कार्यवाही फूड सेफ्टी ऑफिसर रीना बंसल ने अपनी टीम के साथ की, फूड सेफ्टी ऑफिसर रीना बंसल के साथ गोहद चौराहा थाना प्रभारी श्री मनीष धाकड़ भी अपनी पुलिस बटालियन के साथ रहे, शब्द किए माल की कीमत लगभग 93 हजार बताई जा रही है, मावा और घी का सैंपल लेकर जाँच के लिए भोपाल प्रयोगशाला भेजा गया है.














