A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

भिनोदा में रक्तदान शिविर का आयोजन : गुरु घासीदास जयंती पर 25 लोगों ने किया रक्तदान,मानव सेवा का दिया सन्देश

चित्रसेन घृतलहरे, 25दिसम्बर 2025/सारंगढ़–बिलाईगढ़,// बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर जिले के ग्राम भिनोदा में बुधवार को प्रेरणादायी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। “मनखे–मनखे एक समान” और मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म मानने की भावना के अनुरूप आयोजित इस शिविर ने सेवा, समर्पण और सामाजिक जागरूकता का मजबूत संदेश दिया।
शिविर में ग्राम भिनोदा सहित आसपास के गांवों से कुल 25 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान करने के बाद ग्रामीणों के चेहरों पर झलकता संतोष इस बात का सशक्त प्रमाण था कि किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने का संकल्प ही सबसे बड़ा पुण्य और मानवता का सर्वोच्च रूप है।
ग्राम पंचायत भिनोदा द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं। इस वर्ष का रक्तदान शिविर भी गुरु घासीदास जी के मूल विचारों — “मनखे-मनखे एक समान” और सेवा को ही सच्चा धर्म मानने के दर्शन को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत करता दिखा।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सामाजिक एकता, संवेदनशीलता और सामूहिक प्रयास से ही एक सशक्त और समरस समाज का निर्माण संभव है।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से
ब्रिज किशोर अजगल्ले (सरपंच), संदीप टंडन (शिक्षक), फिरतुराम जांगड़े, गजेंद्र बंजारे, कामदेव अनंत, सोमनाथ भारद्वाज, तिलेंद्र अजय, भानु प्रताप अनंत, सहदेव कुमार अजगल्ले, जवाहिर लहरे, अमितेश बंजारे, राहुल बंजारे, प्रदीप सोनी, टेकराम सोनवानी (पंच),  तरुण सोनी (रोजगार सहायक), दूधराम सोनी, आशीष सोनी, हितेश टंडन, जय प्रकाश जांगड़े, उमेश टंडन, पारस जांगड़े, रविंद्रनाथ निराला, हरीश निराला एवं गोपी अजय (पत्रकार)के साथ ग्राम पंचायत पेंड्रावन से चित्रसेन घृतलहरे(पत्रकार)शामिल रहे।
ग्राम भिनोदा के ग्रामीणों का यह सामूहिक प्रयास न केवल रक्तदान को जीवन रक्षा का संकल्प साबित करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सेवा, करुणा और भाईचारे के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है।
गुरु घासीदास जी की जयंती पर किया गया यह आयोजन निःसंदेह गांव की सामाजिक चेतना और सकारात्मक सोच का उज्ज्वल उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Back to top button
error: Content is protected !!