
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार
झुंझुनू. भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा थानाधिकारी अभिलाषा मेघवाल का मुकुंदगढ़ से महिला थाना में स्थानांतरित थानाधिकारी पदभार संभालने के बाद थानाधिकारी पदभार संभालने के बाद भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा के नेतृत्व में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर फोटो भेंट की और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेवानिवृत डिप्टी निरंजन प्रसाद आल्हा भीम आर्मी उपाध्यक्ष विकास मेघवाल, मनीराम भाटिया, देवकरण महरिया आदि उपस्थित रहे।