A2Z सभी खबर सभी जिले की

भीषण ठंड में मानवता की मिसाल: सम्राट अशोक सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को बांटे स्वेटर

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर

कासिमाबाद/बहादुरगंज। भीषण ठंड और गलन से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बहादुरगंज क्षेत्र के शिउरा ग्राम सभा अंतर्गत राजभर बस्ती में शनिवार को सम्राट अशोक सेवा संस्थान द्वारा स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामाजिक पहल के तहत बड़ी संख्या में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए, जिससे उन्हें कड़ाके की ठंड में कुछ राहत मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के संरक्षक आनंद मौर्य ने कहा कि सम्राट अशोक सेवा संस्थान समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष शीतकाल में संस्था द्वारा इस प्रकार के राहत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से वंचित न रहे। उनका कहना था कि सेवा और सहयोग ही संस्था का मूल उद्देश्य है।
स्वेटर पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवता की मिसाल बताया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सौहार्द और आपसी सहयोग का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर मनीष पांडे, राकेश सिंह कुशवाहा, सूरज वर्मा, उदय यादव, विशाल कुशवाहा, सतीश यादव, राकेश सिंह, राकेश जायसवाल, उपेंद्र, मुनई और आशीष सहित संस्थान के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता के लिए लगातार सेवा कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!