

हरिद्वार। कोहरे और ठंड के बीच आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। देश के कोने कोने से आए श्रद्धालु मकर सक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए हर की पैड़ी पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए।
बुधवार सुबह से ही श्रद्धालु हर की पैड़ी पर पहुंचने शुरू हुए। जैसे जैसे दिन निकलता गया श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई। हालंकि सुबह बेहद कोहरा छाया रहा किन्तु इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कहीं कमी देखने को नहीं मिली और तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान करते रहे। इस बीच प्रशासन भी बेहद चौकन्ना रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर रहा। वहीं व्यवस्थाओं को बनाने में हरिद्वार पुलिस लगातार श्रद्धालुओं व आमजन से सहयोग की अपील भी कर रही है।
शहर के भीतर यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए पुलिस ने जगह जगह बेरीकेट भी लगाए ताकि पैदल आ जा रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना उठानी पढ़े और यातायात सुगम तरीके से चलता रहे।हालांकि हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य है और किसी तरह का दबाव नहीं फिर भी पुलिस प्रशासन की ओर से यातायत को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है।






