
( शाहजहांपुर)। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल मकसूदापुर द्वारा आज 23 जनवरी 2026 को पेराई सत्र 2024-25 के गन्ना मूल्य का सम्पूर्ण भुगतान 169.85 करोड़ रूपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है,
उक्त जानकारी देते हुए इकाई प्रमुख भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चीनी मिल किसानों का एक एक गन्ना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। इकाई प्रमुख ने क्षेत्रीय गन्ना किसानों से अपील की है कि वे अपना गन्ना कोल्हू क्रेशर पर न बेचें,अपना समस्त गन्ना अपनी चीनी मिल को ही आपूर्ति करें।साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि आगामी बसन्त कालीन गन्ना बुआई में उन्नतशील प्रजातियों की ही बुआई करें तथा बुआई हेतु बीज अभी से सुरक्षित कर ले।यदि किसी को बीज की आवश्यकता है तो किसान गन्ना विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।







