A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के मंडला , बालाघाट में लहराया फिलिस्तीनी झंडा हिन्दू संगठन ने किया जमकर विरोध

#वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

मंडला MP हेमंत नायक

एमपी के दो जिलों में ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान कथित तौर पर ‘फिलिस्तीनी झंडे’ लहराने की शिकायतें मिली हैं।

इसको लेकर पुलिस चौंकन्नी हो गई है।

मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों में ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान कथित तौर पर ‘फिलिस्तीनी झंडे’ लहराने की शिकायतें मिलीं। इन शिकायतों को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। यही नहीं कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मंडला में पुलिस को शिकायत मिली कि एक युवक ने कथित तौर पर जुलूस के दौरान चिलमन स्क्वायर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया। वहीं बालाघाट में भी पुलिस को शिकायत मिली कि एक शख्स और उसके साथियों ने महावीर चौक पर जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया।

मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा- फिलिस्तीन के झंडे जैसा झंडा लहराने की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच जारी है। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। मंडला कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि आरोपी फरदीन के साथ एक अन्य को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वहीं बालाघाट शहर में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि एक शख्स और उसके साथियों ने महावीर चौक पर ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसे कृत्यों से देशवासियों की भावनाओं को चोट पहुंची है। इससे समाज में वैमनस्य पैदा हो सकता है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस ने शाकिब एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 197 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों घटनाओं में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

वहीं राजगढ़ में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने की शिकायत मिली। हालांकि राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने के खिलाफ शिकायत मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। शिकायत पर सघन जांच जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!