मध्य रेल के महाप्रबंधक धर्मवीर मीना ने नागपुर मंडल के बल्लारशाह-सेवाग्राम खंड का विस्तृत संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बल्लारशाह, चंद्रपुर, भद्रावती-माजरी, वरोरा और नागपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रेलवे विभाग के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक कुशकुमार मिश्रा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस. एस। गुप्ता, मुख्य अभियांत्रिकी प्रबंधक रजनीश माथुर, अनुभाग वाणिज्य निरीक्षक सुनील कुमार पंत, रेलवे अधिकारी विनायक गर्ग, अमन मित्तल, कृष्ण पाटिल, मनोज कुमार, कृष्ण नंदन, कृष्ण पाटिल, केशव जैन आदि उपस्थित थे। बल्हारशाह में महाप्रबंधक ने रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) केबिन और पैनल रूम, रिले/पावर यूनिट, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टेशन पर सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, क्रू लॉबी, क्रू रनिंग रूम, स्टेशन पर पीआरएस काउंटर और विभिन्न यात्री सुविधाओं, सीमित ऊंचाई वाले सबवे, माल शेड और बल्हारशाह में सड़क दुर्घटना राहत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इत्यादि भी देखे गए। महाप्रबंधक ने कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। मौजूदा लदान क्षमता को प्राप्त करने के लिए माल ग्राहकों के साथ संवाद किया तथा लदान क्षमता को बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की। इसके बाद महाप्रबंधक मीना ने चंद्रपुर स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने विधायक किशोर जोरगेवार और विधायक सुधाकर अड़बले से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कर्मचारियों के ज्ञान को बढ़ाने तथा यात्री एवं माल ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए मीना द्वारा विभाग-विशिष्ट मैनुअल भी प्रकाशित किए गए। चंद्रपुर के बाद मीना ने भांडक-माजरी, वरोरा, हिंगणघाट रेलवे स्टेशनों का दौरा किया और वहां की समस्याओं से अवगत हुईं।