
स्वतंत्रता दिवस पर मवि काउप मे दहेज एक कोढ हैं इससे बचे एकांकी नाटक की प्रस्तुति

गडहनी। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर मध्य विद्यालय काउप मे प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह के द्वारा झंडातोलन किया गया तत्पश्चात अपग्रेड उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यकर्मो की प्रस्तुति दी गई। वहीं समाज मे फैले दहेज, बाल विवाह, जैसे कोढ पर एकांकी नाटक के माध्यम से जन जागरूकता लाने का प्रयास बच्चियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे राष्ट्रगान, गीत, साक्षी शबाना समूह, रितीक समूह, सुनिता समूह, प्रकाश समूह, अमर समूह, संबोधन (विद्यालय प्रधान), ग्रुप डांस – रेशमी समूह (देश प्यारा है), भाषण (हिन्दी) विशाल कुमार, गीत (शिक्षा अ० गुड़िया, दिव्या, कपल डांस राधा नाचेगी) अंजली, सरस्वती, नाटक (सुष्मा ग्रुप) दहेज प्रथा, गीत (सब बीर बलिदान की कहानी)

(लक्ष्मी कुमारी, कपल डांस (संदेशे से आते हैं) अराच्या, रिया कुमारी, एकल डांस (देश रंगीला शालीनी कुमारी, भाषण काजल कुमारी, भाषण आलोक कुमार, गीत सरस्वती वंदना) अंकीत कुमार, ग्रुप डांस सावित्री बाइ फूले) सुनिता समूह, एकल डांस (तोहरा बाप के न ह) प्रतिक गुप्ता, भाषण, नंदनी कुमारी, ग्रुप डांस पालक, रिया, ज्योती, अंजली (दुशमन के छक्के छुड़ा दे), एकाल डांस (करिना हम भीम राव के बच्चे है आदि जैसे कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई।

कार्यक्रम मे प्रतिभाग लिए प्रतिभागियों को विधायक शिवप्रकाश रंजन एवं बीपीएम साहिल रंजन कुमार सिंह, एमडीएम प्रभारी बसंत कुमार, लेखापाल सोनु कुमार, बीआरपी अरूण कुमार एवं मोहम्मद अली तथा प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार

जिसमे भाषण मे वर्ग नौ के छात्र विशाल कुमार प्रथम, वर्ग पांच के छात्र आलोक कुमार द्वितीय एवं वर्ग नौ के छात्रा काजल कुमारी को, संगीत मे वर्ग नौ के छात्रा दिव्या एवं गुडिया को प्रथम, ग्रुप अंकित वर्ग सात को द्वितीय एवं लक्ष्मी कुमारी वर्ग दसवीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को तृतीय, एकांकी मे सुषमा ग्रुप प्रथम, नर्गिस ग्रुप द्वितीय, सुनित ग्रुप को तृतीय, सिंगल डांस युगल डांस सिनियर मे शालिनी कुमारी प्रथम, करिना कुमारी द्वितीय, एवं करिना कुमारी को तृतीय,

सिंगल डांस जुनियर मे पूजा कुमारी वर्ग चार को प्रथम, सोनाक्षी कुमारी वर्ग चार द्वितीय, अनीष गुप्ता वर्ग तीन को तृतीय, युगल डास मे अंजली सरस्वती वर्ग दसवीं को प्रथम, निशा न्याशा वर्ग दसवीं को द्वितीय एवं अराध्या रिया वर्ग छः को तृतीय और संगीत एकल मे वर्ग नौ की छात्रा अंशु कुमारी को प्रथम एवं वर्ग सात की छात्रा अंशु कुमारी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।वहीं दहेज प्रथा नाट्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबको भावुक कर दिया।इस दौरान विद्यालय परिसर मे इस आजादी के बेला पर एक अलग ही माहौल बना रहा।बीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसे नारे पुरे पंचायत को गुंजायमान करता रहा।

मौके पर सचिव सीता देवी, सदस्य मोनिका देवी, एसएम डी सी के अध्यक्ष अरूण कुमार आजाद, वरीय शिक्षक सोहराब आलम, शिक्षक शशिरंजन कुमार, शंकर दयाल सिह, अजीत कुमार गुप्ता, उमा पंडित, रोहित कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष प्रभाकर, गीता कुमारी, मंजु कुमारी, कुमारी, अंजना कुमारी, नूरजहां खातुन के साथ सोहराब आलम सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।












