A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशरायसेन

मप्र के रायसेन के उमरिया में रेल कोच फैक्ट्री का हुआ भूमिपूजन


वंदेभारतलाइवटीव न्युज-रविवार 10 अगस्त 2025-: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह जी ने आज रविवार 10 अगस्त को मध्यप्रदेश के रायसेन के उमरिया में रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए रक्षामंत्री राजनाथसिंह जी ने कहा कि मध्यप्रदेश मे रक्षा क्षेत्र का केंद्र बनने के सभी गुण है, सभी संसाधन हैं। उन्होनें कहा कि रायसेन मे रेल कोच का निर्माण होगा ही, रेलवे के अलग अलग प्रोडक्ट्स भी यहां पर तैयार किए जायेंगे। देशभर की सभी स्पीड ट्रेनों में रायसेन मे बनने वाले कोच लगेंगे। इससे मध्यप्रदेश का औद्योगिक विकास भी तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। आज मध्यप्रदेश मे रायसेन के उमरिया मे करीब 1800 करोड़ रुपए की लागत से ग्रीनलैंड रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन किया गया है। इस फैक्ट्री के बनने से लगभग पांच हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथसिंह जी ने कहा कि दुनिया भर मे सबसे तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। उद्योग धंधों मे मध्यप्रदेश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री शिवराजसिह चौहान जी ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को आइडियल क्षेत्र बनाकर छोडेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने कहा कि भोपाल मे मेट्रो आने के पहले रेल कोच निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इस रेलकोच फैक्ट्री से पांच हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। रायसेन जिले के उमरिया गांव मे लगभग 148एकड़ भूमी पर रेलकोच फैक्ट्री का निर्माण होगा। यह भोपाल से करीब 35 किमी•की दूरी पर है। इसके पहले चरण का काम वर्ष 2026के मध्य तक पूरा किया जा सकता है। रेलकोच अत्याधुनिक तकनीक के साथ सुरक्षा और आरामदायक सुविधाओं वाले होंगे। रेलकोच मे ऑन बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग डिजिटल फायर डिटेक्शन सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधा रहेगी।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!