
संवादाता रविराज भाटी
पेटलवाद, झकनावद।
श्रावण मास की पवित्रता और शिवभक्ति से ओतप्रोत झकनावद में इस वर्ष भी महाकाल मित्र मंडल द्वारा श्रृंगेश्वर धाम से महाकाल नगरी उज्जैन तक विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा लगातार सातवें वर्ष निकाली जा रही है और हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं और भोले भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली।
कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो पवित्र जल लेकर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अर्पित करेंगे। यात्रा का स्वागत झकनावद सहित पूरे मार्ग में भव्य रूप से फूलों की वर्षा और महंकाल् के नारों साथ किया गया।
इस बार की यात्रा कुल 5 दिन की रहेगी, जिसमें भक्तजन पैदल चलकर बाबा महाकाल के दर्शन हेतु उज्जैन पहुँचेंगे। यात्रा में सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा और रात्रि विश्राम की पूरी व्यवस्था महाकाल मित्र मंडल द्वारा की गई है।
मंडल के सदस्यों ने बताया कि यह परंपरा बाबा महाकाल के आशीर्वाद से अनवरत जारी रहेगी और हर वर्ष इसे और भी भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायत और भक्त समुदाय ने सहभागिता दिखाते हुए रास्ते में फल आहार व विश्राम की व्यवस्था की है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से [पुलिस/होमगार्ड/] तैनात किए गए हैं। आयोजकों ने कांवड़ियों से अनुशासन, स्वच्छता और यातायात नियमों के पालन की अपील की है






