उत्तर प्रदेशगाजीपुर

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के एक्सिडेंट के बाद सड़क पर बिछीं लाशें तो DM आर्यका अखौरी ने क्या बताया

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के एक्सिडेंट के बाद सड़क पर बिछीं लाशें तो DM आर्यका अखौरी ने क्या बताया?

गाजीपुर में हुए इस भीषण हादसे पर गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत जिला प्रशासन और बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अब गाजीपुर डीएम ने हादसे को लेकर बयान दिया है.

त्तर प्रदेश के गाजीपुर में जो हादसा हुआ है, उसने प्रशासन को हिला कर रख दिया है. प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे कई यात्री इस हादसे का शिकार हुए हैं. बता दें कि यहां महाकुंभ से लौट रही पिकअप को पीछे से ट्रक ने तेज रफ्तार से टक्कर मारी है. इस हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई है तो वही कई यात्री गंभीर घायल हैं. पिकअप में 20 यात्री सवार थे.

ये भीषड़ हादसा गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में हुआ है. सभी यात्री गोरखपुर के बांसगांव गांव के बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भीषण है कि सड़क पर ही क्षत-विक्षत शव और अंग पड़े हुए हैं. काफी खून भी सड़क पर ही फैला हुआ है. मौके से ट्रक डाइवर फरार हो गया है.

गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने क्या बताया?

गाजीपुर में हुए इस भीषण हादसे पर गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत जिला प्रशासन और बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तो दूसरी तरफ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, गाजीपुर में रौंगटे खड़े कर देना वाला हादसा

इस दिल दहलाने वाले हादसे पर गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा, सभी यात्री गोरखपुर के ही थे. पिकअप में 24 यात्री थे. हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है. 13 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये सभी प्रयागराज से कुंभ स्नान करके लौट रहे थे. 

जिलाधिकारी ने आगे कहा, पिकअप ड्राइवर सुरक्षित है. ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी है. यात्रियों को वाहन ने कुचला है. मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. ट्रक डाइवर ट्रक लेकर मौके से भाग गया है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी. पुलिस और अधिकारी यहां मौजूद हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!