जिल्हा प्रतिनिधी:-डॉ.पंजाबराव खाडे. 8806356595. “महाराष्ट्र राज्य के महसुल विभाग तथा महसुल मंत्री द्वारा दो खेतों तथा दो गांव के शिव पर अतिक्रमण निकालने का किया था ऐलान पर क्या औद्योगिक परिसर के दो गांव के बिच किया गया अतिक्रमण निकालेगा महसुल विभाग…!? ;गौरमतल यह है अकोला औद्योगिक परिसर मे औद्योगिक महामंडळ द्वारा कम किमतोंपर उद्योग के लिये प्लाट वितरण किये गये थे। अकोला,शिवणी औद्योगिक वसाहत क्रं.3 औद्योगिक परिसर मे शिवणी से शिवर गांव जानेके लीये पुराना आने,जाने का रास्ता था। (बैल,बंडी रास्ता, या शिव दांड) था। आजुबाजुका शे्.स.नं.7/4 है। वह जमिन औ.मं.द्वारा कैसे वितरित कि गयी। ? पर कुछ नामी उद्योगी द्वारा (कंपाउंड बांधकर ) अतिक्रमणित की गयी है। अकोला महानगर पालिका, महसुल विभाग, औद्योगिक महामंडळ वह रास्ता कब अतिक्रमण मुक्त होगा। ?यह दोनो गांव,स्थानिक नागरिकों की भारी मांग ऊठ रही है। अगर वह अतिक्रमण आननफानन मे नही निकाला गया तो स्थानिक नागरिक द्वारा तिव्र आंदोलन छेडा जायेगा। उसमे होने वाली सामाजिक,आर्थिक तथा जानमाल हानी की जुम्मेदारी समंधित विभाग की होगी। …..!