
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
प्रतिवर्षों की भांति इस वर्ष भी रीठी नगर के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित सुप्रसिद्ध नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में देवों के देव महादेव सर्वशक्तिमान महाकाल का महापर्व महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया के लिए समिति सदस्यों ने रूपरेखा बनाई है। बताया गया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शाम सात बजे पंडित रामकेत शास्त्री जी के सानिध्य में बाबा की भव्य महाआरती की जाएगी तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति में होने के कारण अन्य धार्मिक आयोजन नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ढोल-नगाड़े के साथ भव्य महाआरती का आयोजन रखा गया है। नगर के ऋषभ पाल, बिंजन श्रीवास, राशु कंदेले, राजेश रैकवार, संतोष गुप्ता, विजय पटेल, मुन्ना लाल बर्मन, सूरज पाल, सोनू मंजा सेन, प्रहलाद बर्मन, प्रेमलाल यादव, राजेश कंदेले, नंदकुमार अग्रवाल, विपिन तिवारी, अनुज दुबे, कन्हैया रैकवार सहित अन्य जनों धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

