A2Z सभी खबर सभी जिले की

महिला एवं बाल विकास निगम गया जी के तहत जिला हब फॉर इ पावरमेंट वीमेन के तत्वाधान मे विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन l

*महिला एवं बाल विकास निगम गया जी के तहत जिला हब फॉर इंपावरमेंट विमेन के तत्वाधान में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन*

*कार्यशाला में एनीमिया के उपचार, पहचान एवं बचाव पर दी गई विस्तृत जानकारी*

प्रेस विज्ञप्ति:-
दिनांक- 10.09.25
आकांक्षी जिला-गया जी के मानपुर प्रखण्ड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शादीपुर में छात्राओं के साथ एनीमिया से बचाव और पहचान के लक्षणों पर विस्तृत जानकारी दी गई।बैठक में चर्चा के दौरान महिला एवं बाल विकाश निगम के प्रतिनिधि विशाल कुमार वर्मा एवं पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार के द्वारा उपस्थित छात्राओं को एनीमिया से बचाव एवं पहचानने के लक्षणों पर जानकारी देते हुए बताया गया कि एनीमिया के पहचान के लिए हथेली का फीका पड़ जाना, नाखून के निचले हिस्से का पीलापन, चक्कर आना, पैरों में सूजन, सीढ़ी चढ़ने पर थकावट महसूस होना ये सारे प्रारंभिक लक्षण हैं एवं खून की जाँच होने पर किशोरियों में 8 ग्राम से कम खून होने पर गंभीर एनीमिया के श्रेणी मे रखा गया है एवं 12 ग्राम से ऊपर होने पर सामान्य श्रेणी में माना गया है। इसके लिए आयरन जनित सब्जियां को दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए अपील किया गया एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत मिलने वाली नीली गोली को प्रत्येक बुधवार को एक गोली खाने के लिए सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को यौन अपराध से संरक्षण करने के लिए पोक्सो अधिनियम बनाया गया इस विषय पर जानकारी छात्राओं को दी गई। एवं बताया गया कि किसी भी प्रकार के यौन हिंसा होने पर 1098 पर डायल शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका ममता कुमारी, छात्राओं ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में भाग लिया एवं समाज में एनीमिया मुक्त समाज बनाने पर संकल्प लिया गया।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!