
अजीत मिश्रा (खोजी)
।।कुदरहा-बस्ती।। लेखपाल बजरंग बहादुर के मनमानी रवैया से परेशान महिला प्रधान लग रही है अधिकारियों का चक्कर। लेखपाल बजरंग बहादुर के हुकूमत के आगे नतमस्तक हुई महिला प्रधान। महिला प्रधान अपने गांव में नहीं कर पा रही विकास का कोई कार्य आड़े आकर खड़ा लेखपाल बजरंग बहादुर।
महिला प्रधान को अपने यहाँ अंत्येष्टि स्थल बनवाना हुआ लोहे के चना चबाने के बराबर। भूमि प्रबंधन समिति द्वारा पारित अंत्येष्टिस्थल की जमीन पर निर्माण रुकवा रहा लेखपाल बजरंग बहादुर। जिले के आला अधिकारियों चौखट के दरवाजा खटखटा चुकी है महिला प्रधान सरिता देवी। महिला प्रधान व गांव के ग्रामीणों ने मिलकर बस्ती एसडीएम सदर को शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल को हटवाने की माँग। कुदरहा विकास खण्ड के हरैया गाँव का है ये पूरा मामला।















